सिंघिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में नख बाल कर्म के दिन भोज नही खिलाने पर तेजाब डालकर किय हमला कई जख्मी इलाज जारी
समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के हरदिया ग्राम में मृत्यु भोज नहीं करने के वातावरण पर तेजाब से घटना करने का मामला प्रकाश में आया है ।की नख बाल कर्म के दिन समाज में भोज खिलाने का परंपरा था भोज नही खिलाना मृतक के पुत्र को बड़ी महंगा पड़ गया है । मृतक के पुत्र और उसके परिजनों पर तेजाब से हमला किया गया है जिससे कई लोग झुलस गया है झुलसे व्यक्तियों के परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट करवाया जहां उपस्थित डॉक्टर राकेश कुमार ने इलाज किया है उक्त झुलसे व्यक्तियों की पहचान रोहित साहू गोविंद कुमार साहू के रूप में किया गया है इस मामले में स्वर्गीय ओपिंदर साहू के पुत्र रोहित कुमार साहू ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया है की मेरे पिता का निधन होने पर नख बाल कर्म के दिन भोज नही किया तो वे लोग भोज करने को बोला तो मैं कहा की मैं श्राद्ध में भोज करूंगा इसी बातो पर वे लोग मिर्ची पाउडर और तेजाब से हमला कर दिया जिसमे मेरे परिवार की ओर से कई लोग झुलस गया तथा घायल हो गया और जो तेजाब फेका था वे लोग भी झुलस गया है।इस बातो को लेकर दोनो पक्षों के बीच स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है। सिंघिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment