*हसनपुर के गुप्ता होटल में मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा की होगी बैठक : ऋषिराज सिंह*
समस्तीपुर : हसनपुर पश्चिमी के भाजपा मंडल अध्यक्ष ऋषि राज सिंह ने कहा है कि खगड़िया लोकसभा के हसनपुर विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के संयुक्त बैठक दिनांक 9 अप्रैल 2024 मंगलवार को सुबह 11:00 बजे हसनपुर के गुप्ता होटल में आयोजित की गई है जिसमें एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा एवं एनडीए घटक दलों के सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे। ऋषि राज सिंह ने एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बैठक में आपकी गरिमामयी उपस्थित अनिवार्य है । उन्होंने सभी एनडीए के घटक दलों के वरीय एवं कनीय साथियों से आग्रह किया है कि खगड़िया लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के हसनपुर विधानसभा में आगमन पर उपस्थित होकर उनके हौसले को बुलंद कर उनका स्वागत करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मज़बूत बनाएं ।
No comments:
Post a Comment