मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा महिला समेत तीन गिरफ्तार
रोसड़ा डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी सोनल कुमारी ने सिंघिया थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। रोसडा़ डीएसपी के नेतृत्व में तीन थाने की पुलिस छापेमारी कर महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। रोसड़ा डीएसपी प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सिंघिया थाना क्षेत्र के भिरार गांव निवासी स्व रामलखन शर्मा के 45 वर्षीय पुत्र जगन्नाथ शर्मा , स्व रामलखन शर्मा के 38 वर्षीय पुत्र अमरनाथ शर्मा एवं बैजनाथ शर्मा के पत्नी रासो देवी के रूप में की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान निर्मित अर्ध निर्मित हथियार के साथ औजार को बरामद किया है। सुचना मिलते ही सिंघिया , हथौड़ी एवं शिवाजीनगर थाना की पुलिस ने संबंधित जगहों पर पहुंचकर छापेमारी कर बरामद की गई। अवैध हथियार बनाने वाला कई सामग्री बरामद किया गया है । गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष हथियार बनाने की काम को स्वीकार किया है। इस छापेमारी में सामिल पुलिस पदाधिकारी सिंघिया थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ,हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय ,शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह, सिंघिया थाना के दीपशिखा, राजेंद्र चौधरी ,परशुराम सिंह, सहित सशस्त्र बल के रिजर्व गार्ड शामिल थे।
No comments:
Post a Comment