हसनपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गाँव में लगी भीषण आग की चपेट में सात परिवार हुए बेघर - Paltanlive

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 25 April 2024

हसनपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गाँव में लगी भीषण आग की चपेट में सात परिवार हुए बेघर

हसनपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गाँव में लगी भीषण आग की चपेट में सात परिवार हुए बेघर


समस्तीपुर : हसनपुर थाना क्षेत्र के मरांची उजागर पंचायत के वार्ड संख्या 7 में गुरूवार के दिन अचानक लगी भीषण आग से सात घर जलकर राख़ हो गया । आग की लपेटे इतना तेज था कि देखते ही देखते सात परिवार घर से बेघर हो गये । आग की लपेटे देख स्थानीय ग्रामीणों ने दमकल के सहयोग से काफी मशक्कत करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया । भीषण आग से बेघर हुए पीड़ित परिवारों में रामाश्रय कुमार दास , कारी तांती , श्रवण पासवान, जितेन्द्र तांती, विकास साह, अमरजीत पासवान एवं श्याम तांती हैं । बताया जाता है कि इन गृह स्वामियों के घर में रखे खाने की अनाज समेत नकदी, बर्तन, वस्त्र, जेवरात, गैस चुल्हा, जरूरी कागजात के साथ साथ घर के पास खड़े टेम्पू को भी भीषण आग की लपेटे अपने चपेट में ले लिया है । आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जाता है । अग्नि पीड़ित परिवार के प्रति हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने संवेदना व्यक्त करते हुए  प्रशासन से आग्रह किया है कि अति शीघ्र पीड़ित परिवार को सहायता मुहैया कराया जाय ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here