समस्तीपुर लोकसभा (सु.) सीट से इण्डिया गठबंधन के कॉग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी ने किया नामांकन दाखिल*
समस्तीपुर : समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से इण्डिया गठबंधन के कॉग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया । मौके पर जिला राजद अध्यक्ष रोमा भारती, रामचन्द्र महतों, अबू तमीम आदि मौजूद थे । मालूम हो कि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को लेकर पिछले काफी दिनों से तरह तरह की चर्चा का बाजार गर्म था, जिस पर सोमवार को देर शाम सन्नी हजारी के कॉग्रेस प्रत्याशी के रुप में नाम की घोषणा होते ही विभिन्न तरह के हो रहे चर्चाओं पर विराम लग गया है । समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पर बिहार सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी एवं अशोक चौधरी के पुत्री शाम्भवी चौधरी के आमने सामने होने से समस्तीपुर का सीट हॉट सीट में गिने जाने लगा है ।
No comments:
Post a Comment