स्वयं सहायता समूह के जीविका दीदी ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
बिथान प्रखंड के जीविका के बी पी एम हेमंत कुमार ने बताया जीविका कर्मी को निर्देश दिया गया है कि समूह का बैठक हो या ग्राम संघठन का जिसमें रंगोली , वोट के प्रति सपथ लेते हुए बैठक करना है । ए सी कुंतल कुमार ने बताया कि आज ग्राम गजाबाजा में ग्राम संघठन का बैठक एवम् एस एच जी का कुआ, बिथान समेत कई एस एच जी का बैठक किया गया। उपस्थित बुक कीपर ज्ञानोदय कुमार सीएम नीतू कुमारी , प्रीति कुमारी निर्मला कुमारी नीलम कुमारी तथा अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष रहे मौजूद
No comments:
Post a Comment