पटना में अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज करना सरकार की नाकामी को दर्शाता हैं : रौशन यादव* - Paltanlive

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 2 April 2024

पटना में अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज करना सरकार की नाकामी को दर्शाता हैं : रौशन यादव*

 *पटना में अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज करना सरकार की नाकामी को दर्शाता हैं : रौशन यादव*

समस्तीपुर : बिहार सरकार के द्वारा अतिथि शिक्षकों को अब उनके पूर्व में कार्यरत नौकरियों से बैठाने का फैसला ले लिया है, जो कि बेहद निंदनीय इस संदर्भ में आज इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रौशन कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अतिथि शिक्षकों की लड़ाई में एकजुटता जाहिर करते हुए कहा कि एक ओर जहां देश में बेरोजगारी चरम स्थिति में पहुंच चुकी है । रोजगार के तमाम सेक्टर में सीट खाली होने के बावजूद सरकार रोजगार नहीं दे रही है । वहीं दूसरी तरफ बिहार की डबल इंजन कि सरकार दिए हुए नौकरी को छीनने का फरमान ला रही है । जब बिहार के उच्च विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति खराब थी तब इन्हीं अतिथि शिक्षकों के सहयोग से चलाया जा रहा था । अब जब विद्यालयों की हालातों में पहले से सुधार आई तो आज उन्हें हटाया जा रहा है, जबकि विद्यालयों में सीट खाली हैं । और जब यह शिक्षक अपनी नौकरी पुनः पदस्थापित के लिए आंदोलन करती हैं तो इन पर लाठी चार्ज किया जाता हैं, जेल में बंद किया जाता हैं, जो की इस सरकार की नाकामी को दर्शाता हैं । वही आगे उन्होंने ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अपने फरमान को वापस कर सभी अतिथि शिक्षकों के साथ न्याय करें, नहीं तो इस लोकसभा चुनाव में सभी अतिथि शिक्षकों से सहित सभी युवाओं का नारा रोजगार के लिए वोट करने का काम करेगा और इस नौकरी छीनने वाली और रोजगार के नाम जुमला देने वाली तानाशाही सरकारी को गद्दी से उखाड़ने का काम करेगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here