*समस्तीपुर : मैट्रिक में सरायरंजन के गल्ला व्यवसाई की पुत्री 471 अंक लाकर प्रखण्ड में किया टॉपर*
समस्तीपुर : सरायरंजन प्रखंड की बेटी अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा का श्रोत है - रानी उक्त बातें क्षेत्र के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह युवा समाजसेवी बागी संजीव कुमार इन्कलाबी उर्फ़ (भाई जी) रानी के स्वागत सम्मान करने के दौरान उसके हौसला बढ़ाते हुए कहा । इन्कलाबी ने कहा कि आपकी मेहनत एक न एक दिन रंग लायेगी आप अपने हौसलों को बुलंद रखना, आत्मबल तथा अपनी इच्छाशक्ति व आत्मविश्वास असीमित रखना ये तीनों चीजें भविष्य में काम आयेगी । आप लोग इस देश के भविष्य हैं । रानी ने प्रखंड क्षेत्र के गंगसारा पंचायत निवासी गल्ला व्यवसाई श्याम शाह एवं गृहणी माता नीलम देवी की पुत्री रानी कुमारी ने बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में 471 अंक लाकर अपने प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । रानी ने दूसरे स्थान लाने के साथ ही अपने क्षेत्र का भी मान बढ़ाया है । उक्त छात्रा ने शुरू से अभी तक की गांव में हीं रहकर पढ़ाई की है । उक्त छात्रा के पिता गांव ग्राम में घूमकर गल्ले का सामान की खरीदारी करते हैं एवं माता एक कुशल गृहिणी हैं । छात्रा रानी ने बताई की हम आगे भी लग्न और मेहनत के साथ पढ़ाई करूंगी और बीपीएससी कम्पीटीशन कम्पलिट कर देश की सेवा करूंगी । रानी कुमारी ने इस सफलता को लेकर अपने गुरू जनों, माता पिता, दादा को श्रेय दिया है । रानी को प्रथम स्थान लाने पर गांव सहित प्रखंड के लोगों ने बधाई दिया है । बधाई देने वालों में क्षेत्र के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह युवा समाजसेवी बागी संजीव कुमार इन्कलाबी, अभिषेक कुमार, राकेश सर, मनीष कुमार, विकास कुमार साह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। रानी के मेहनत में शिक्षक उमेश चंद्र ठाकुर, दिनेश कुमार दास, सविता कुमारी, विकाश कुमार झा का महत्वपूर्ण योगदान रहा । साथ ही क्षेत्र के शिक्षाविद एवं शिक्षकों ने बधाई देते हुए रानी की उज्जवल भविष्य की कामना किया
No comments:
Post a Comment