व्यापारी के साथ हुई लूटपाट की घटना में संलिप्त तीन अपराधी गिरफ्तार
हसनपुर थाना अंतर्गत नया नगर स्टेशन के पास स्थित भमरा पुलिया के पास कॉस्मेटिक व्यवसायी के साथ हुई लूट कांड की घटना में संलिप्त 3 अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले में बताया कि हसनपुर थाना क्षेत्र में कॉस्मेटिक व्यापारी गविंद कुमार के साथ मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराध कर्मियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर हसनपुर थाने में कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया था। आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त 3 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराध कर्मियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य लूटपाट की घटना में भी अपनी संलिप्त होने की बात कही है। पुलिस को कई सुराग के बारे में भी जानकारी दिया है। जिससे आगे की कार्रवाई की जा रही है। अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो मोटरसाइकिल, एक मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराध कर्मी की पहचान बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थाना कोरैया गांव निवासी विपिन सिंह के पुत्र नीतीश कुमार उम्र करीब 20 वर्ष , इसी गांव के कैलाश पंडित के पुत्र अर्जुन कुमार 22 वर्ष ,एवं धर्मेंद्र पासवान के पुत्र सचिन कुमार उम्र 19 वर्ष के रूप में की गई है।गिरफ्तार अपराध कर्मी नीतीश कुमार पूर्व से ही अपराधी प्रवृत्ति का है उस पर गढ़पुरा थाना में करीब आधा दर्जन मामला दर्ज है।इस छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी निशा भारती ,रमेश कुमार, अरुण कुमार, जोगेंद्र कुमार, विकास कुमार ,बलराम कुमार, केशव कुमार, मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment