हसनपुर *नौ दिवसीय कथा में शिवरात्रि के दिन ही हुई शिव विवाह श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - Paltanlive

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 8 March 2024

हसनपुर *नौ दिवसीय कथा में शिवरात्रि के दिन ही हुई शिव विवाह श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

हसनपुर *नौ दिवसीय कथा में शिवरात्रि के दिन ही हुई शिव विवाह श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़*


नयानगर के पावन धरती मोहिउद्दीनपुर कमिटी भवन पर नौ दिवसीय शिव कथा में मुंबई से आए हुए कथावाचक *शास्त्री श्री मधुर भाई मेहता जी* के द्वारा महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को शिव विवाह भी संपन्न हुआ  *कथा के दौरान शास्त्री जी ने महिला दिवस पर सभी महिलाएं बहनों को शुभकामनाएं भी दिए साथ ही उन्होंने सभी महिलाएं को जगत जननी माता बताते हुए श्रृष्टि की देवी कहा और बोले महिलाएं सभी रूप में समस्त संसार के लिए पूज्यनीय हैं* श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों की संख्या में उमड़ पड़ी इस धार्मिक कथा प्रवचन से पूरा गांव क्षेत्र भक्तिमय हो चुकी है मौके पर कथा के मुख्य आयोजक सुजीत कुमार जी श्याम सुन्दर पासवान मनोज कुमार अशोक दास  उपमुखिया नरेश दास रंधीर कुमार उदय कुमार सनातन कुमार रामबाबू शर्मा हेमन्त दास राहुल गुप्ता बिट्टू कुमार अमित कुमार सुधांशु कुमार शिवेश ठाकुर बसंत कुमार बब्लू ठाकुर सहित हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लिए!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here