*मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष बनने पर हसनपुर के भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने एमएलसी डॉ. तरुण कुमार को दिया बधाई*
समस्तीपुर : बिहार विधान परिसद में विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी को मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष बनाये जाने पर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने कमिटी के सदस्यों को हार्दिक बधाई दिया है । उन्होंने बताया कि
इस आशय जानकारी बिहार विधान परिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा ने अपने पत्र पत्रांक संख्या 25/2024 के माध्यम से दिया है । सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि डॉ. तरुण कुमार के मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर मिथिलांचल समेत समस्तीपुर जिले के भाजपाई नेताओ में खुशी का माहौल व्याप्त है । वहीं समस्तीपुर जिला जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि डॉ. तरुण कुमार चौधरी जमीन जुड़े हुए नेता हैं । सुभाषचंद्र यादव ने बताया कि मानवाधिकार समिति में डॉ तरूण कुमार को अध्यक्ष बनाए जाने से समस्तीपुर जिलावासियों के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है । जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के प्रति आभार प्रकट किया है । बधाई देने वाले अन्य नेताओं में प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राज भूषण निषाद पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. विजय शर्मा, विधायक वीरेंद्र पासवान, राजेश सिंह, पूर्व प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, सुशील चौधरी, राम सुमरन सिंह, वरिष्ठ नेता शशिकांत आनन्द, जय कृष्ण झा, चंद्रकांत चौधरी, मनीप्रसाद सिंह, कैप्टन कमलेश सहनी, मोहन मल्लिक, नीलम सहनी, राहुल चौधरी, जिला प्रभारी उमेश प्रसाद कुशवाहा, किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर, जिला महामंत्री राजीव चौधरी, कौशल पांडेय, प्रेम दास, जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, मनोरंजन मोदीन, सुनील चौधरी, संजय सिंह, ललन सिंह, जितेंद्र चौहान, अरविंद कुशवाहा,जिला मंत्री हीरा पासवान, जगदेव राम, अशोक निषाद, अशोक पासवान, मनोज जायसवाल, बीरेंद्र यादव, रीना राय, जिला कोषाध्यक्ष अमित सिंह, जिला प्रवक्ता मुकेश सिंह, नीरज सिंह, टुनटुन सिंह, पंकज लाल, आदित्य कुमार, जिला मीडिया प्रभारी दीपक मंडल, प्रमेश कुशवाहा, आदित्य प्रकाश, भाजपा नेता सुभाष चन्द्र यादव, सिंकंदर आलम, अमृत चौधरी, अमन परासर, डॉ सुनील, नवल झा, सत्यवन्त चौधरी, कृष्ण मोहन गुप्ता, राजू पटेल आदि ने निर्णायक कमिटी को साधुवाद दिया है ।
No comments:
Post a Comment