सेदुखा गांव में निकले शिवलिंग ग्रामीणों ने कीर्तन भजन के साथ पूजा अर्चना किया शुरू, मंदिर का निर्माण शुरू। - Paltanlive

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 15 March 2024

सेदुखा गांव में निकले शिवलिंग ग्रामीणों ने कीर्तन भजन के साथ पूजा अर्चना किया शुरू, मंदिर का निर्माण शुरू।

सेदुखा गांव में निकले शिवलिंग ग्रामीणों ने कीर्तन भजन के साथ पूजा अर्चना किया शुरू, मंदिर का निर्माण  शुरू।

खानपुर प्रखंड अंतर्गत शादीपुर पंचायत के सेदुखा गांव के वार्ड 12 में 28 फरवरी को निकले शिवलिंग का लोगों ने कीर्तन भजन के साथ पूजा अर्चना किया शुरू। बताया गया कि खेत में खड़ी काटने के दौरान शिवलिंग को देखा गया। किसान ने गांव में आकर इसके बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीण संबंधित जगहों पर पहुंचकर शिवलिंग का पूजा अर्चना शुरू कर दिया। वही शिवलिंग के मंदिर निर्माण कार्य भी शुरू किया । खेत मालिक स्व रामचंद्र ठाकुर,  के पुत्र अरविंद ठाकुर, गौरी शंकर ठाकुर, नंदकिशोर ठाकुर ,स्वर्गीय बैकुंठ ठाकुर, स्व शिवचंद्र ठाकुर के पुत्र कैलाश प्रसाद ठाकुर, कृष्ण कुमार ठाकुर, किशोर कुमार ठाकुर ,रविंद्र कुमार ठाकुर एवं मौसम आप लक्ष्मी देवी  खेत  मालिक ने बताया कि मेरे खेत में शिवलिंग का निकलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हम लोग मिलकर यहां मंदिर का निर्माण शुरू कर दिए हैं। मंदिर निर्माण में ग्रामीणों का भी सहयोग दिया जा रहा है। जब से शिवलिंग प्रकट हुए है तब से पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। प्रतिदिन महिला पुरुष के द्वारा कीर्तन भजन का भी आयोजन किया जाता है । जिससे कि सेदुखा गांव समेत गांव के आसपास में भक्तिमय बना हुआ रहता है। ग्रामीणों के द्वारा हर हर महादेव का भी जयकारा लगाया जाता है। मौके पर  पहुंचे ग्रामीण के द्वारा सभी दिन भजन कीर्तन किया जाता है , राजू देवी, सुनीता देवी ,उर्मिला देवी ,प्रमिला देवी, राम तारा देवी ,मृत्युंजय महतो, नागौर महतो, विश्वनाथ ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, उमेश महतो,  सत्रोंहन ठाकुर ,सिकंदर ठाकुर, शिवाकांत ठाकुर ,कामेश्वर ठाकुर ,विजयकांत ठाकुर ,सुरेश ठाकुर, श्याम ठाकुर, शशिकांत ठाकुर, वरुण ठाकुर, विनय ठाकुर, गोरी ठाकुर, अनुग्रह ठाकुर ,मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here