रहुआ चौक स्थित शगुन ज्वेलर्स में चोरी के बाद बिखरा पर समान - Paltanlive

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 2 March 2024

रहुआ चौक स्थित शगुन ज्वेलर्स में चोरी के बाद बिखरा पर समान

 रहुआ चौक स्थित शगुन ज्वेलर्स में चोरी के बाद बिखरा पर समान


रोसड़ा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। जिससे व्यवसाईयों में अब आक्रोश दिखने लगा है । शुक्रवार की रात रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ सेंटर चौक के समीप शगुन ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर तोड़कर करीब 4लाख मूल्य के सोने चांदी के समान की चोरी किया गया है। प्रोपराइटर त्रिभुवन ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति वह शुक्रवार के दिन दुकान बंद कर घर चले गए थे । शनिवार की सुबह दुकान में चोरी होने की सूचना मिली। अज्ञात चोर के द्वारा शटर तोड़कर दुकान के अंदर रखे तिजोरी तोड़कर लाखों मूल्य के सोना चांदी के जेवरात की चोरी कर फरार हो गया । वहीं थाना क्षेत्र के 17 नंबर गुमटी ए के समीप गुमती नुमा दुकान में भी करीब 4 हजार मुल्य के सामान की चोरी किया गया। व्यवसाई अश्वनी कुमार ने बताया कि दुकान के पीछे का हिस्सा तोड़कर चोरी किया गया है । जिसमें बीकाजी मिठाई और रजनीगंधा समेत विभिन्न सामान की चोरी किया गया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here