बिजली विभाग की लापरवाही से 11000 वोल्ट का तार गिरने पर बचे कमरिया
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड ग्राम पंचायत राज मंगल गढ़ के सरहचीया गांव में 11000 वोल्टेज की तार गिरने से बाल बाल बचे सैकड़ो कमरिया बिजली विभाग के लापरवाही के कारण अचानक होती रहती है ऐसी घटना ठेकेदारों द्वारा किया 1 वर्ष पूर्व ही किया जाना था काम यहां बरसों से जर्जर था तार , पूरा बिजली विभाग की है लापरवाही ऐसा देखने को मिल रहा है तार से हर वक्त पटाखे छूट रहे हैं फुलझरिया गिर रही है तार टूट कर गिर रहे हैं इस संबंध में विभाग को कई बार जानकारी भी दिया गया है बावजूद इसके ठेकेदार अधूरा काम किया है पुराने तार गलगल कर गिर रहे हैं बिजली विभाग लापरवाही करती रही तो बड़े हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता जिसका कामयाजा बिजली विभाग को कभी भी भगतनी पड़ सकती है
No comments:
Post a Comment