सीपीआई रोसड़ा के 2 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे रैली में को स्थानीय सीपीआई कार्यालय रोसड़ा में अंचल परिषद का बैठक संपन्न हुआ
बैठक की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष रामबाबू यादव कर रहे थे, अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो ने कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए इंडिया गठबंधन द्वारा 3 मार्च को गांधी मैदान पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली में 2000 साथियों की भागीदारी की कार्य योजना बनाई। कहा कि मोदी की सरकार की जन विरोधी नीतियों से सभी वर्ग हैरान परेशान है ,इस सरकार से छात्र नौजवान के भविष्य अंधेरा में डूब सा गया है। लोग पढ़ लिखकर रोजगार के लिए दर-बदर भटक रहे हैं ।वहीं किसान मजदूर के हित में बनी कानून को ध्वस्त किया जा रहा है सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में गिरवी रखा जा रहा है और देश की मोदी सरकार लोगों का ध्यान हिंदू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद और पाकिस्तान चीन के नाम पर भटका रही है मौके पर पार्टी के साथियों ने 2024 के आम चुनाव में मोदी जैसी तानाशाही सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प भी लिया| वक्ताओं ने स्थानीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार में सुधार को ले दिनांक 12-03-2024 को प्रखंड मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना प्रर्दशन की करेंगें |बैठक में राकेश कुमार सिंह ,वार्ड पार्षद लक्ष्मण पासवान ,दिनेश शाह ,राजकुमार शाह, रुमल यादव, अमरनाथ भारती, शिव कुमारी, नागेंद्र महतो ,घूर्णी देवी प्रमिला देवी, छन्नू सिंह, प्रमिला देवी, अनीता देवी सहित दर्जनों साथी मौजूद थे
No comments:
Post a Comment