अष्टयाम महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ. - Paltanlive

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 21 February 2024

अष्टयाम महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ.

 अष्टयाम महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ.  

समस्तीपुर जिला हसनपुर प्रखंड में सरहचिया शिव मंदिर में आयोजित त्रिदिवसीय कलश स्थापन प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापित वर्के दूसरे दिन जगक्लयानक भोले बाबा प्राण प्रतिष्ठा उपरांत अपराह्न दो बजे "सीताराम राधेश्याम गोरी शंकर जय हनुमान "" महामंत्र अहरनीश गायन वादन अष्टयाम महा यज्ञ प्रारम्भ किया गया. हसनपुर प्रखंड के सभी कीर्तन मंडली यहाँ पधार गए है जिसमे बहादुर व्यास मंडली, श्यामा शर्मा, जयनारायण यादव प्रमोद कुमार एवं विनदेशवरी जी.प्रत्येक मंडली अपना दो -दो घंटा का समय निर्धारित करते हुए महामंत्र गायन वादन कर रहे गुरु बार दो बजे अष्टयाम यज्ञ की समापन उपरांत कलश विसर्जन करते हुए यज्ञ पूर्ण किया जायेगा.



भक्तो की भीड़ इस यज्ञ स्थान शिव मंदिर सरहचिया परिसर में अपनी भक्ति में लीन है. सारा वातावरण भक्तिभाव से भरता जा रहा है यहाँ के नौजबान चारो ओर घूमघूमकर सबका ध्यान रख रहे जिससे  परेशानी में मदद मील सके. यह उन्नत भाव क्यों ना हो यहाँ आशुतोष भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा हुयी फिर अष्टयाम महायज्ञ प्रारम्भ हो चूका है इस अवसर पर शंकरहनी अध्यक्ष  विकास सहनी वार्ड पंच अशोक शाह , अनिल साहनी बाबू पासवान, रामस्वरूप साहनी जगदीश सहनी कैलाश साहनी चंदन पासवान राजेंद्र साहनी ,पत्रकार पलटन सहनी आदि की सक्रियता से चारो ओर भगवान भोले की जयकारा अष्टयाम महायज्ञ महामंत्र गुंजायमान हो रहा है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here