मंगलगढ़ पंचायत भवन पर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीयुबुसन कंपनी लिमिटेड मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध शिविर 2का आयोजन किया गया। - Paltanlive

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 8 February 2024

मंगलगढ़ पंचायत भवन पर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीयुबुसन कंपनी लिमिटेड मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध शिविर 2का आयोजन किया गया।

 मंगलगढ़ पंचायत भवन पर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीयुबुसन कंपनी लिमिटेड मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध शिविर 2का आयोजन किया गया।


विद्युत शिविर में 15 नए  किसानो  से जमीन का प्रमाण पत्र आधार कार्ड फोटो आईडी प्रूफ अपना आवेदन जमा करवाए गए  एवं पुराने जिनके पास पहले से मीटर उपलब्ध था 22  किसानों ने अपने-अपने खेत में पॉल तार पहुंचने के लिए विभाग को अपना जानकारी साझा किया   मांग शिविर में जेई विद्युत प्रशाखा दुधपुरा रजितेक झा कार्यपालक सहायक सुनीता कुमारी पंचायत के मुखिया सुभद्रा देवी मुखिया पति हरिशंकर यादव ग्रामीण किसान गुलटन यादव सुरेश सहनी चंदन सहनी शंकर सहनी पूर्व सरपंच शशिकांत यादव पलटन सहनी रामराज यादव रामस्वरूप साहनी सहित सैकड़ो किसानों ने भाग लिया विद्युत से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए जेई विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दुधपुरा ने किसानों को पोल तार जल्द उपलब्ध कराने की बात कही साथ ही किसानों को ल वोल्टेज को पूरा करने के लिए ग्रामीण विद्युतीकरण ट्रांसफार्मर 63 को चेंज कर  100 k v कि उपलब्ध कराने की बात बताई गई

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here