सिंधिया थाने के कुंडल गॉव के गुलशन कुमार का विडियो भाइरल होने के बाद कुंडल गॉव में आक्रोश का आलम चरम पर है।
ग्रामीण युवकों की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गॉव की स्मिता पर प्रश्न हैं। प्रशासन द्वारा अगर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया तो आत्म रक्षातार्थ कदम उठाए जाने पर सहमति हुआ। बैठक के बाद ग्रामीण युवकों ने राज घाट चौक पर पहुंच कर व्यापारी से निर्भीक हो कर दुकान खोलने को कहा। अगर कोई आतंकी आने की सूचना गांवों में देने का आग्रह किया। गांव के युवकों का दल गठित हुआ। जो प्रशासन से जुड़ कर कार्य प्रारंभ कर दिया है। बताते चलें कि कुंडल गॉव के गुलशन कुमार के साथ मारपीट कर संपूर्ण गाँव के लोगों को ना केवल गाली गलौज किया ब्लकि पूरे घटाना का विडियो खुद ही बना कर भाईरल कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूषण प्रसाद सिंह ने किया। जबकि बैठक में शामिल लोगों में देवेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश सिंह, हीरा सिंह, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment