संयुक्त ट्रेड यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा की आपात बैठक कल देश व्यापी आम हड़ताल|
आम हड़ताल के समर्थन में ट्रेड यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक|,
किसानों व अन्य कर्मियों को हकमरी से निजात को ले दिनांक 16/ 2 /2024 को संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा देशव्यापी आम हड़ताल है जिसको ले रोसड़ा भाकपा कार्यालय में मोर्चा की संयुक्त बैठक खेमयू जिला सचिव शहिद अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई|, बैठक में सभी नेताओं ने आमजन से आह्वान किया कि यह आम हड़ताल सरकार के वादा खिलाफी से निद्रा तोड़ने के लिए की जा रही है पहले हीं किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने वादा किया था कि किसानों को उनके फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य, सभी तरह के कर्ज माफी का वादा कर चुकी है मगर आज तक उनके कानों पर जू नहीं रेग रही है साथ ही वर्तमान हिट एंड रन कानून, नियोजित शिक्षक सहित अन्य नियोजित कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा न देकर वादा खिलाफी कर रही है आप सभी हड़ताल का समर्थन करें |बैठक में खेमयू कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार चौधरी, भाकपा अंचल
सचिव अनिल महतो,माकपा सचिव मुकेश राय ,प्रखंड खेमयू सचिव रुमल यादव, लक्ष्मण पासवान दिनेश साह,ू राजकुमार साहू, राकेश कुमार सिंह ,मोहम्मद जुबेर किरण कुमार आदि मौजूद थे|
No comments:
Post a Comment