बिहार में बहार है,नीतिशे कुमार हैं। घटाना दूसरे जंगल राज हैं।
समस्तीपुर जिले के सिंधिया -हसनपुर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र का हैं। जहां कुंडल गाँव के गुलशन कुमार ने गत वर्ष आतापुर गांव की एक लड़की से प्यार हो गया। दोनों lleपरिजनों की रजामंदी से रहने लगे। लेकिन आतापुर गांव के कुछ युवकों को यह नागवार गुजरा फलत: गुलशन को जान मारने की धमकी दी जाने लगी। इस संबंध में गुलशन के परिजनों द्वारा पुलिस पदाधिकारियों से जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाया
।लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह घटाना सामाने आया। बताया जाता है कि गुलशन कुमार को सिंधिया थाना क्षेत्र के राजघाट से तमन्नचे के बल पर हाई जेक कर हसनपुर थाना क्षेत्र के नकुनी गाँव के पास बगीचा में ले जाकर जान मनाने का प्रयास किया। मार पीट से घायल युवक को मृत समझकर अपराधियो ने जश्न मनाने लगे। इस क्रम में ग्रामीणों ने गुलशन कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गया। जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम सी एच भेज दिया गया है। अपराधियों का मनोबल इतना था कि घटाना के तीन घंटे उपरांत पुनः राजघाट चौक पर पहुंच कर गुलशन कुमार के पिता एवं भाई के दुकान में ना केवल तोर फॉर किया। ब्लकि पुरे चौक पर लूट पट कर चौक को बंद करा दिया। मानो अपराधियों में प्रशासन का कोई खौफ ही ना हो।
No comments:
Post a Comment